पटना डेस्कः पत्रकार नगर थाना के चित्रगुप्त नगर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान से हुई 15 लाख की ज्वेलरी की लूट मामले में पुलिस को नया सुराग हाथ लगा है। यह सुराग एक सीसीटीवी फुटेज है, जो पास की दुकान में लगे कैमरे का है। इस फुटेज में यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि लुटेरों ने किस आसानी से इस लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
सामान्य था बाहर का नजारा
फुटेज शाम के लगभग छह बजे की है, जिस समय इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय बाजार का नजारा बिल्कुल सामान्य नजर आ रहा था। गाड़ियां चल रही थी। लोग पैदल चल रहे थे। जिसे देखकर कोई कह नहीं कह सकता है कि ज्वेलरी दुकान में इस तरह का कोई मामला चल रहा हो। तभी हेलमेट पहने एक युवक ज्वेलरी दुकान से बाहर आता है और बगल के मोबाइल दुकान के पाक खड़ी अपनी पल्सर बाइक को लेकर ज्वेलरी दुकान के पास जाकर हार्न बजाता है। ज्वेलरी दुकान से उसके दोनों साथी बाहर निकलते हैं और बाइक पर बैठकर वहां के फरार हो जाते हैं।
कोई अनुमान नहीं लगा सकता
जिस आसानी के लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हुए। उसे देखकर यह अनुमान लगाना मुश्किल था कि तीनों ने दुकान में 45 मिनट तक लोगों को बंधक बनाए रखा था और लूट को अंजाम दे रहे थे। माना जा रहा है कि पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज लुटेरों तक पहुंचने में काफी सहायता पहुंचा सकती है।