न मिली सरकारी सहायता, न राजनीतिक फंड, गांव वालों ने श्रमदान से बना डाली डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क

Sanjeev Shrivastava

बिहार शरीफः जिला मुख्यालय से सटे रहुई के अंबा पंचायत के मिल्कीपर गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और यह निर्माण कार्य लगभग आधा पूरा भी हो चुका है। स्थानीय लोगो ने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य मे ना तो कोई राजनीतिक दल ने फंडिंग किया है और ना ही कोई सरकारी सहायता मिला है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार कड़ी धूप बरसात की बिना परवाह किए रात दिन एक कर के अपना श्रमदान से इस सड़क का निर्माण कार्य कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में समाजसेवी जीवेश यादव ने बताया कि गांव के अंदर प्रवेश करने के लिए एक सड़क का निर्माण तो पिछले कई साल पहले कराया गया है लेकिन वह सड़क काफी जर्जर और दयनीय है। हमेशा इन सड़कों पर पानी भी बहता रहता है।

गांव के बाहर होते हैं शादी जैसे कार्यक्रम, घर तक नहीं पहुंचती गाड़ी

शादी विवाह के मौके पर छोटी और बड़ी वाहन गांव के बाहर ही रह जाता है। घर तक इन वाहनों का जाना काफी मुश्किल होता है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में बैठकर इस सड़क निर्माण कार्य की नींव रखी गई हालांकि सड़क निर्माण में ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान के साथ-साथ आर्थिक मदद भी की जा रही है। जिसने भी अपनी निजी फंड से आर्थिक दी है। इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद 5000 ग्रामीणों को आने जाने में सहूलियत होगी। बरसात के दिनों में भी इन्हें अस्पताल के अलावा कई अन्य कामों में करने में आसानी होगी।

Share This Article