बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा बड़ा शराब माफिया, पश्चिम बंगाल का शराब माफिया मुर्शीद आलम गिरफ्तार, बिहार में उसपर कई मामले दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही। बता दें कि बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बड़े शराब तस्कर माफिय को अपने शिकंजे में लिया है। पुर्णिया में पुलिस ने मुर्शीद आलम को गिरफ्तार किया है। मद्य निषेध इकाई और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मुर्शीद आलम पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिला के करनदिग्घी थाना के दालकोला इलाके का रहने वाला है। र्शीद आलम बंगाल से बिहार में शराब भेजने वाले सिंडिकेट का सबसे बड़ा तस्कर है। बिहार पुलिस उसके पीछे 2 साल से लगी थी। वह बंगाल से बिहार के कई जिलों में अंग्रेजी शराब के साथ नकली शराब और स्प्रिट की भी तस्करी करता था। बिहार पुलिस उसके पीछे दो साल से लगी थी। जिसमें आज कामयाबी मिली है।

उनके पास से एक पिस्तौल और 10 गोली भी बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि शराब माफिया मुर्शीद के तार कई राज्यों से जुड़े हुए थे। वह बिहार के कम से कम 15 जिलों में नकली और अवैध विदेशी शराब की सप्लाई करते थे। वह खुद भी नकली शराब का निर्माण करते थे। उनके खिलाफ आसपास के जिलों में अब तक 19 केसों का खुलासा हुआ है। जबकि इससे कहीं अधिक केस इनके ऊपर दर्ज हैं ।

पुलिस के अनुसार मुर्शीद आलम पर बिहार के पूर्णिया, अररिया, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, बांका, वैशाली एवं मोतिहारी जिले के डेढ़ दर्जन थानों में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है।

Share This Article