पंकज त्रिपाठी मनोज बाजपेई के बाद अब भागलपुर की सुष्मिता सहेला फिल्म जगत में दिख रही अपना जलवा।

Patna Desk

 

 

भागलपुर सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल मेरे साई कथा अनकही सहित कई सीरियल में काम करने वाली भागलपुर की बेटी सुष्मिता सहेला अब किसी परिचय की मोहताज नहीं, यू तो भागलपुर ने पूरे भारतवर्ष में कई चीज दिए हैं, चाहे खेल का क्षेत्र हो फिल्म जगत हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र भागलपुर की बेटियां किसी से कम नहीं , मनोज बाजपेई पंकज त्रिपाठी के बाद अब भागलपुर की बेटी मुंबई में धमाल मचा रही है भागलपुर तिलका मांझी की रहने वाली सुष्मिता सहेला ने बताया कि पहले उन्हें कई छोटे-छोटे एड में काम मिलता था तब जाकर यह मुकाम उन्हें हासिल हुआ, लगातार अपने अभिनय के दम पर भागलपुर तिलका मांझी की रहने वाली सुष्मिता ने मुंबई में अपनी पहचान बनाई और टीवी पर आने वाले कई सीरियलों में उन्होंने काम किया, सुष्मिता ने कहा मैं भागलपुर के माउंट कार्मल स्कूल से अपनी पढ़ाई की हूं और स्कूली पढ़ाई के समय से ही मेरा सपना था टीवी और बड़े पर्दे पर आना, साथ ही मेरा सपना है बड़े पर्दे पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने की, सुष्मिता ने अपने सफ़र के बारे में बताते हुए कहा कि मैं बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना पाले हुई थी लेकिन बिहार से होने के नाते मैं अपने घर वालों को सीधे तौर पर यह नहीं कह पाती थी कि मुझे फिल्म मे काम करना है इसके लिए मुझे निफ्ट की मदद लेनी पड़ी यहां से पढ़कर पहले मैं डिजाइनर बनी कई एक्ट्रेसेस व टीवी सीरियल के कलाकार के यहां डिजाइन का काम किया उसके बाद धीरे-धीरे मैं सीरियल में मौका पाकर अपना अभिनय दिखाया और अभी मैं कई सीरियल में काम कर चुकी हूं वहीं उन्होंने बताया कि मैं सोनी टीवी पर आने वाले धारावाहिक मेरे साइन कथा अनकही सहित कई सीरियल में काम कर चुकी हूं अब आने वाले सीरियल कथा में भी मैं बहुत जल्द लोगों के बीच देखूंगी।

Share This Article