News PR Live
आवाज जनता की

पंखे के विवाद में 2 लोगों ने की जमकर मारपीट, 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। कैमूर के चैनपुर बाजार में पंखा बनाने की बात को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार निवासी कैलाश सेठ का पुत्र गणेश सेठ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायल दुकानदार गणेश सेठ की चैनपुर बाजार मे पंखा की दुकान है जहां से कुछ दिन पहले बाजार निवासी दानिश खान एक पंखा खरीद कर ले गया था।

जिसके बाद पंखा में कुछ खराबी आने के बाद दानिश खान ने दुकानदार को पंखा खराब होने की बात कही। जिसके बाद दुकानदार के द्वारा उसे पंखा वापस लाने के लिए कहा गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी इसके बाद दानिश खान वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद अपने पिता और अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सर में गंभीर चोट लग गई जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद दुकानदार के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष चैनपुर संजय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में एक आवेदन मिला है आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.