पंचांग 23 जुलाई 2022: आज शनि देव को पूजने का दिन, जानिए आज का शुभ समय और राहुकाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज 23 जुलाई शनिवार को सावन माह की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। बता दें,कि दशमी तिथि आज दोपहर करीब 11 बजे तक रहेगी। इसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगीय़ आज शनि देव की पूजा का विधान है।

अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:53 से 12:45 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:31 मिनट से 3:26 तक रहेगा.
निशीथ काल: दोपहर 12:07 से 4:48 तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 06:41 मिनट से 7:06 मिनट तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 8:15 से 05:07 मिनट तक रहेगा अमृतकाल: दोपहर 03:29 से 04:59 तक रहेगा.
राहुकाल: दोपहर 01:30 से दोपहर 03 बजे तक रहेगा.
यमगंड: सुबह 05:38 से 07:20 तक रहेगा.
गुल‍िक काल: सुबह 9:02 से 10:45 तक रहेगा

सूर्योदय – 06:06:00 AM
सूर्यास्त – 07:25:00 PM
चन्द्रोदय – 25:42:59
चन्द्रास्त – 15:05:00
चन्द्र राशि– वृषभ

शुभ समय – 12:00:01 से 12:54:43 तक

Share This Article