NEWSPR DESK– ईवीएम को लेकर पंचायती राज चुनाव का पेच फसता ही चला गया हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद दिन प्रतिदिन समय बीतता गया और मुखिया सरपंचों की कार्यकाल अब 16 जून को समाप्त हो जाएगी ऐसी स्थिति में सरपंच और मुख्य का कार्यभार समिति की ओर चली जाती है.
इस कोरोना कल को देखते हुए विकास का रफ्तार कम ना हो जिसको देखते हुए नीतीश कुमार आज कैबिनेट को लेकर अहम फैसला लेगे.
15 जून तक नये निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथग्रहण हो जाना था। लेकिन शुरुआत में ईवीएम को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका। भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम पर सहमति नहीं बनने के कारण यह मामला पटना उच्च न्यायालय में गया।
फिर ईवीएम पर सहमति बनी, पर इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ गए। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। उम्मीद जतायी जा रही है कि साल सितंबर-अक्टूबर तक ग्राम पंचायत और कचहरी के चुनाव कराए जा सकते हैं।