शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति योजना को सतत संचालन एवं रखरखाव हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हस्तांतरित किए जाने से संबंधित बैठक आयोजित की गई और निम्न दिशा निर्देश दिया। बैठक मे जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता पीएचइडी एवं अन्य कर्मी सम्मिलित हुए। बैठक में जिले पेयजल आपूर्ति योजना को सतत संचालन एवं रखरखाव हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हस्तांतरित किए जाने हेतु विभागीय संकल्प के अनुसार निर्देश दिया गया। वहीं सभी कार्यरत योजनाओं को तत्काल पीएचईडी को हस्तांतरित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जिले में वर्तमान में बंद और आंशिक चालू योजनाओं को पंचायती राज विभाग द्वारा चालू कर दिनांक 30 मई 2023 तक हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया।