पंचायत भवन बेचने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश और DM के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, 21 को होगी सुनवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीएम पर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। बता दें कि पंचायत भवन बेचने के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मूज़फ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। ये परिवाद पंचायत भवन बेचेने को लेकर दायर किया गया है।

ये परिवाद लोक चेतना दल के जिला महासचिव आनंद कुमार झा ने किया है। उन्होंने मुज़फ़्फ़रपुर के औराई प्रखंड के औराई पंचायत सरकार भवन बेचने के खिलाफ परिवाद दायर करवाया। जिसमें मुख्य आरोपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रणव कुमार जिलाधिकारी को बनाया गया है। मुजफ्फरपुर वगैरह 8 के खिलाफ यह दायर हुआ है।

इसमें  कोर्ट ने मुकदमे की अगली तारीख 21-5 को तय की है। औराई में पंचायत भवन बेचेने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां मुखिया और सचिव ने इमारत की एक एक ईंट तक बेच दी थी। जब अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां से भवन ही गायब था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन पुलिस को और मुखियालय को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि पंचायत भवन को बेचा गया है। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। वहीं इसे लेकर कोर्ट में सीएम और डीएम के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। वहीं मामले को लेकर 21 मई को सुनवाई होगी।

Share This Article