News PR Live
आवाज जनता की

पकड़े गए हथियार तस्कर, 1 लाख में हुआ था डिल, पुलिस ने फेरा पानी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- मुंगेर निर्मित हथियारों के जखीरा का होना था पश्चिम बंगाल डिलेवरी समय रहते मुंगेर पुलिस ने इस डिलेवरी का किया फेल। 10 देशी कट्टा के साथ 3 मुंगेर और 3 पश्चिम बंगाल के हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार । पश्चिमी बंगाल से पिकअप वैन हथियार तस्कर आया था मुंगेर लेने हथियारों का खेप । 1 लाख 20 हजार रुपया में हुआ था डील । रुपए भी पुलिस ने किया बरामद ।

 

मुंगेर पुलिस ने उस समय हथियार तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जब हथियारों का जखीर ले हथियार तस्कर पिकअप वैन से पश्चिम बंगाल निकलने की फिराक में था । जिस सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस के लोगर सेल और सफियाबाद पुलिस के द्वारा देर रात डकरा नाला पूल के पास सघन सर्च अभियान चलाया जहां पश्चिमी बंगाल वाले नंबर प्लेट के पिकअप वैन पे नजर पड़ते ही मुंगेर पुलिस के द्वारा उस वैन को घेर लिया गया साथ उस वैन के रास्ता दिखा रहा दो बाइक सवार लोग को भी पुलिस ने पकड़ा।

 

जब पुलिस के द्वारा उस वैन की तलाशी ली गई तो वैन के अंदर में छुपाए 10 देशी पिस्टल को और पैकेट में बंद 1 लाख 20 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किया । साथ ही पुलिस वैन और बाइक पे बैठे 6 हथियार तस्कर जिसमे तीन हथियार तस्कर मुंगेर के और तीन हथियार तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे । इस मामले में एसपी ने पीसी कर बताया की बंगाल से पिकअप ले तीन हथियार तस्कर मो० ईशा शेख , मो० मनेरूल हक और मो० अनिककुल शेख हथियारों की डिलेवरी लेने मुंगेर पहुंचे थे। जहां मुंगेर के शामपुर ओपी क्षेत्र के दो विक्की कुमार दास और पंकज कुमार दास और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक रामदुलार मंडल के साथ मुफस्सिल जो हथियारों की डिलेवरी में लाइनर की भूमिका निभा रहे ।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह के एक हथियार तस्कर से एक लाख 20 हजार में 10 देशी कट्टा और 5 पिस्टल का डील किया था । और जिसकी डिलेवरी सफियाबाद ओपी क्षेत्र के एनएच 80 डकरा नाला के पास होना था। जहां पुलिस ने पूर्व से घेरा बंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया । साथ ही बताया की बरदह के हथियार तस्कर ने दस देशी कट्टों की डिलेवरी कर दी थी और पिस्टल की डिलेवरी करने वाला था पर इससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया ।

 

जिस कारण बरदह के मुख्य हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पर उसका नाम पुलिस के समक्ष आ गया है । जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पुलिस की पूछ ताछ में तस्करों ने बताया की सभी हथियारों को ले पश्चिम बंगाल के मालदा जाने वाले थे । और वे पुलिस से बचने के लिय ट्रेन से नही बल्कि बंगाल से पिकप वैन से ही सड़क मार्ग से मुंगेर पहुंचे थे ।

 

ज्ञात हो की पश्चिम बंगाल के मालदा और मुंगेर के बीच हथियार तस्करी का एक सिंडीकेट बन गया है जहां बंगाल से पिस्टल बनाने के रॉ मटेरियल मुंगेर आता है और यहां के कारीगरों के द्वारा उसे फिनिश कर कंप्लीट पिस्टल वापस भेज दिया जाता है ।

 

इस बात का खुलासा पहले भी हो चुका है जहां मुंगेर पुलिस के द्वारा मालदा का हथियारों के अवैध कारखाना का भंडाफोड़ भी किया। गया है ।एसपी अब इस गिरफ्तार हथियार तस्करों की सूचना संबंधित पश्चिम बंगाल पुलिस को देने वाली ताकि वे वहां इस बात का अनुसंधान कर सके ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.