NEWSPR डेस्क। पटना आईआईटी में कोरोना के दर्जनों से ज्यादा मामले एक साथ आए हैं। बता दें कि सभी पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट कर डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इस बीच आइआइटी में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन की योजना को स्थगित कर कैम्पस में शिक्षा को पूरी तरह आनलाइन मोड में कर दिया गया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में बीते चौबीस घंटे में दो दर्जन से ज्यादा लोग पॉजिटिव हुए हैं। वहीं बिहार में कोरोना के केसेस में थोड़ी कमी आई है। वहीं आइआइटी पटना में कोरोना कहर बरसा रहा। वहां के प्रो. कृपाशंकर ने बताया कि संस्थान में जो छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, डाक्टरों की निगरानी में आइसोलेट कर रखा गया है। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
छात्रों को आफलाइन क्लास शुरू करने के लिए बुलाया गया था लेकिन अब सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे। छात्रों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा। अधिकतर छात्र वैक्सीन की दो डोज लेकर ही कैंपस आए हैं।