News PR Live
आवाज जनता की

पटना आने के बाद लालू 30 मई को करेंगे पहली बैठक, पार्टी ऑफिस के बाहर लगे ताबड़तोड़ पोस्टर, जानिए इस मीटिंग में क्या खास होने वाला

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचते ही उनके नेता कार्यकर्ता और विधायक तमाम लोगों की भी गतिविधियां तेज हो गई है। जिसके बाद उनकी सबसे पहली बैठक पटना के राजद कार्यालय में रखी गई है। जिसमें एक दिवसीय बैठक में पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के द्वारा प्रदेश पदाधिकारी जिला एवं प्रधान महासचिव इस बैठक में शामिल होंगेष।

पटना में इसको लेकर कई पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, श्याम रजक, शक्ति यादव, समेत तमाम नेताओं की तस्वीर मौजूद है लेकिन उससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी काफी दिनों के बाद एक बैठक में शामिल होंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

यह बैठक एक दिवसीय बैठक होगा। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। आने वाले लोकसभा में कैसे प्रधानमंत्री को घेरा जाए, इसको लेकर भी चर्चाएं होंगी। वहीं राज्यसभा चुनाव सहित विधान परिषद के चुनाव से लेकर तमाम चीजों को लेकर चर्चाएं पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैठक में होंगी और सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।

अब तक के लिए क्या-क्या अपडेट है, पार्टी को कैसे मजबूती दी गई है और कहां तक मजबूती मिली है यह तमाम चीजों को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 30 मई को पार्टी दफ्तर में पहुंचेंगे और बातचीत करेंगे। उसके बाद कई अहम फैसले लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए जाएंगे कि आखिर पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। बूथ हस्तर पर कैसे मजबूत किया जाए कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री और बीजेपी को कैसे खेला जाए इसको लेकर भी चर्चाएं हो सकती।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.