पटना डेस्कः बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रही है। एक के बाद एक नीतीश सरकार पर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और कोरोना मरीजों की वास्तविक संख्या को छिपाने को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा शेयर किए गए विडियो ने राज्य सरकार के दावे की पोल खोल दी है। इस विडियो में पटना एम्स के बाहर एक व्यक्ति को फुटपाथ पर पड़ा हुआ दिखाया जा रहा है। तेजस्वी का दावा है कि वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।
ट्विटर पर इस विडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा है कि ‘पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेक़ाबू होने वाली है। सरकार जाँच नहीं कर रही, कर रही है तो आँकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए।’
वहीं दूसरे ट्विट में तेजस्वी ने लिखा है कि ‘बिहार के सत्तासीन बड़े शीर्ष नेता कोरोना संबंधित जानकारी में हेरफेर ही नहीं बल्कि पूर्णत असलियत भी छुपा रहे है। मुख्यमंत्री के पारिवारिक सदस्यों सहित सीएम आवास से 85 लोग संक्रमित पाए गए है। 24 घंटे उपमुख्यमंत्री के संग रहने वाले निजी स्टाफ़ व अनेक लोग संक्रमित पाए गए है लेकिन..?’
राज्य सरकार पर निशाना
रविवार को बिहार में 12 सौ से ज्यादो कोरोना मरीज मिले। जिनमें सिर्फ पटना में ही 183 मरीज शामिल थे। विपक्ष का कहना है कि वास्तविक आंकड़े इससे अधिक हैं। वाहवाही लेने के लिए नीतीश सरकार आंकड़ें छिपा रहे है।