पटना एम्स में अगले सप्ताह से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल, शुरू हुई तैयारी

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः पटना एम्स में कोरोना महामारी से निपटने के लिए अगले सप्ताह से वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होगा। पटना एम्स की तरफ से इस बात को लेकर तैयरियां शुरू हो गई है। अब इसके मानव परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले आइसीएमआर और भारत बायोटेक की साझेदारी से तैयार इस वैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण सफल रहा है.

पटना एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने बताया कि शनिवार को संबंधित कंपनी व विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग पर चर्चा होगी। इसके बाद वैक्सीन आएगी। दवा की डोज देने से पहले डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसका बाद ट्रायल आरंभ होगा।

15 अगस्त तक तैयार होगा वैक्सीन

आपको बता दें एम्स के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुने गए एक दर्जन संस्थानों को लिखे गए पत्र में कहा था कि भारत दुनिया के अन्य देशों को पीछे छोड़ने की तैयारी में है। डॉक्टर भार्गव के अनुसार इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जल्द से जल्द पूरा करने का फैसला किया गया है ताकि 15 अगस्त को इसे आम लोगों के लिए लांच किया जा सके। इससे पहले आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल का भारत बायोटेक को लिखा एक पत्र लीक हुआ था। इसमें भी वैक्सीन के 15 अगस्त तक तैयार होने की बात कही गई थी।

Share This Article