पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी बोले- थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए…नौकरी तो सभी को मिलेगी..इंतजार कीजिए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर कई बातें कहीं। आपने इश्क और प्यार का मजा लीजिए थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए यह मशहूर चर्चित गीत जरूर सुना होगा। इसी अंदाज में तेजस्वी यादव ने रोजगार के सवाल पर जवाब दिया और कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए। रोजगार तो सबको देना ही है।

उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बयान दिया कि इस पर सभी लोगों से बातचीत चल रही है। जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। महागठबंधन के जितने भी घटक दल के शीर्ष नेतृत्व हों। चाहे सीताराम येचुरी हो, राजा साहब हों या सोनिया गांधी हो सभी लोगों से बातचीत हुई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से भी बातचीत हुई है।

उनसे आशीर्वाद लिया है और सब लोग इस काम में लगेंगे। शपथ ग्रहण में लालू प्रसाद आएंगे या नहीं इस पर तेजस्वी ने कहा अभी कुछ नहीं कह सकते हैं देखा जाएगा हम लोगों का क्या प्रायोरिटी होती है। आरजेडी के नामों पर मुहर लगने के सवाल पर कहा लो सब चीजें अब अंतिम चरण में है।

Share This Article