NEWSPR डेस्क। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बच्चे बूढ़े और दिव्यांगों के लिए खास सुविधा शुरू होने जा रही है। बता दें कि वहां इनको बैठने में परेशानी होती है। जिसे लेकर एयरपोर्ट पर बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांग यात्रियों के लिए एंबुलिफ्ट की सुविधा शुरू की जा रही है।
बताया जा रहा कि सप्ताह के आखिरी तक यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को विमान पर बैठने में खास परेशानी होती है। उनको विमान में बैठने में परेशानी का सामना नहीं करना होगा। व्हील चेयर से विमान तक पहुंचने वालों को न तो रैंप की आवश्यकता होगी और न ही उन्हें एयरोब्रिज की कमी का अहसास होगा।
एंबुलिफ्ट के सारे उपकरण पटना एयरपोर्ट तक पहुंच भी गए हैं। वहीं इस सप्ताह के अंत तक सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इस व्यवस्था का उपयोग करने के लिए यात्रियों को अलग से कोई भी राशि नहीं देनी होगी। जिससे उन्हें विमान पर बैठने में कोई समस्या नहीं होगी।