PATNA: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में छानबीन करने मुंबई भेजे गए विनय तिवारी आज पटना लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मीडिया के सामने विनय तिवारी ने कई बात कहें और उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस ने home qurintine मुझे नहीं बल्कि जांच को किया था.
विनय तिवारी का कहना है की मुंबई पुलिस डर चुकी थी बिहार पुलिस की टीम से. मुंबई पुलिस को लगा कि बिहार पुलिस की टीम आई तो जांच में कई परत खोल सकती है . जिसके बाद डर के मारे उन्होंने यह कदम उठाया.
बता दे आईपीएस विनय तिवारी को रिसीव करने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने विनय तिवारी को अपने साथ लेकर आएं . वही विनय तिवारी का कहना है कि हमारी पटना पुलिस की टीम ने अच्छे काम किए हैं 10 दिन में पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ .
आईपीएस विनय तिवारी का कहना है कि सुशांत के आत्महत्या से जुड़ी कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगी है और यह सबूत सीबीआई के काम आ सकती है जिससे कई अनसुलझे राशियों पर से पर्दा उठ जाएगा.