पटना एसएसपी ने चार थाने में कर दी नए SHO की पोस्टिंग,दो थानेदार सस्पेंड

Patna Desk

NEWS PR DESK- पटना के एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दो थानों में नए थानेदार की भी पोस्टिंग कर दी गई है.आपको बता दे की सस्पेंड होने वालों में मनेर थानेदार सुनील कुमार भगत और खीरी मोर थानेदार सफीउल हक इस में शामिल है वही आपको बता दे कि प्रदीप कुमार को मनेर के नए थानेदार बनाया गए है.प्रदीप अभी तक बाढ़ के थानेदार थे जबकि प्रवीण कुमार को खीरी मोड की कमान सौंप गई है प्रवीण अभी बिहटा थाने में ASI के पद पर तैनात थे।

वही आपको बता दे कि सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को हाथीदह थाने की कमान सौंप गई है हाथी द थाने की थाना अध्यक्ष निधि मिश्रा को नौकर के साथ मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया था पिछले एक महीने से थानेदार की कुर्सी खाली थी।

एसएसपी राजीव मिश्रा को ऐसी सूचना मिल रही थी कि मनेर में बालू का अवैध खनन हो रहा है यहां घाटों पर बालू का अवैध खनन चल रहा है इसके बाद कई बात सामने आने लगे सीटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने घाटों पर छापेमारी की छापेमारी में थाना अध्यक्ष की बात गलत साबित हुई इसके बाद दानापुर एसडीपीओ 2 की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है।

Share This Article