पटना की सड़कों पर 3 साल का लावारिस बच्चे का अमेरिका में होगा भरण-पोषण, अमेरिकी दंपति ने लिया गोद

Patna Desk

NEWSPR DESK- कहां जाता है भगवान किसी भी रूप में सामने आ जाते हैं और पता तक नहीं चल पाता है ठीक वही हुआ राजधानी पटना में सड़कों पर लावारिस मिले एक 3 साल के बच्चे को अमेरिकी दंपति ने दानापुर में गोद लिया आपको बता दें कि अब उस लावारिस बच्चे का परवरिश विदेश में होगी दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है।

 

कहां जा रहा है कि सभी काजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अमेरिका से आए दंपति ने लावारिस बच्चे के लिए पासपोर्ट भी ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर दी है बच्चे का पासपोर्ट मिलते ही अमेरिका से आए डॉ कर्नल रे मिलर और उनकी पत्नी कैथरीन सुलिवान उसे लेकर विदेश के लिए रवाना हो जाएगी।

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 3 साल पूर्व में विक्रम थाने के भादवा गांव से दानापुर की एक निजी संस्थान ने एक लावारिस बच्चे को अपनाया था काफी खोजबीन के बाद बच्चे का परिजन का कुछ अता पता नहीं चलने के बाद संस्थान की ओर से ही बच्चे का भरण पोषण किया जा रहा था इसी बीच बताया जा रहा है कि अमेरिका से आए डॉक्टर दंपति ने उस लावारिस बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई और सारी प्रक्रिया पूरी करने ठान लिया।

 

संस्थान की संचालिका सविता कुमारी ने बताया कि अमेरिका के डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ लावारिस बच्चे को गोद लेने की बात कही जिसके बाद सारी प्रक्रिया कर ली गई है पासपोर्ट बनते ही बच्चे को अमेरिकी दंपति को सौंप दिया जाएगा.

Share This Article