पटना के अटल पथ पर दो वाहनों में भीषण टक्कर, टक्कर इतनी तेज की दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, एक की मौत तीन घायल

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के अटल पथ पर पिकअप और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में एक की मौत और तीन घायल बताए जा रहे है. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 3 बजे के आसपास की है. जहां हड़ताली मोड से आ रही स्कॉर्पियो ने खड़ी पिकअप में टक्कर मार दिया स्कॉर्पियो की रफ़्तार इतनी तेज थी कि अंधेरे में खड़ी पिकअप नहीं दिखाई दिया और जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां सभीं का इलाज किया जा रहा है, हालांकि एक की मौत की जानकारी मिली है ।

वही पुलिस के मुताबिक पिकप मवेशी का चारा लेकर चितकोहरा जा रहा था उसी दौरान पिकअप का टायर पंचर हो गया और पंचर बनाने के लिए पिकअप को खड़ा किया था जहां बड़ी दुर्घटना हो गई. जानकारी यह भी मिली है कि स्कोर्पियो मालिक मीठापुर कन्नू लाल रोड का रहने वाला है जिस स्कॉर्पियो से ठोकर लगी है उसमें बीजेपी का झण्डा लगा हुआ था हालांकि घटना स्थल से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों और मलबा को हटा दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

Share This Article