राजधानी पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के साथ साथ सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर पर्व को मनाये जाने की पूरी व्यवस्था कर ली है ,ईद पर्व के सुरक्षात्मक तैयारियों को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बतलाया है की पर को लेकर चार हजार पुकिसकर्मियों के साथ मुख्यालय द्वारा दिए गए रैप के जवानो को अतिसंवेदन सील इलाको में तैनाती की जाएगी,गाँधी मैदान में ईद नवाजगी को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किये गए है.
पटना के 500 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और बल तैनात
.एसएसपी ने बताया की पटना जिले में ईद पर्व को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ,असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह पुलिस की रहेगी,पटना के 500 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है हाल के दिनों में मनाए जाने वाले ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है.