पटना के चिड़ियाघर परिसर मे मचा हरकंप,12 ई रिक्शा जलकर स्वाहा।

Patna Desk

पटना के चिड़ियाघर परिसर में उस वक्त हड़कम्प मच गया लोगों को शैर कराने वाले ई रिक्शा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि परिसर में खड़ी 12 ई रिक्शा जलकर स्वाहा हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पांच से अधिक दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस समेत जु के पदाधिकारी के कई कर्मी भी मौके पर पहुच गए। तब तक आग की लपट ने ई रिक्शा को चपेट में हु नही किया बल्कि कई पेड़ भी इसके चपेट में आ गए। लेकिन सचिवालय दमकलकर्मी के ऑफसर शशिकांत शर्मा के सूझबूझ ने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर एक घण्टे में आग पर काबू पा लिया।

वही मौके पर मौजूद सचिवालय थाना के पदाधिकारी अरविंद कुमार के मुताबिक जु परिसर में रात 12 बजे के आसपास ई रिक्शा के कम्पाउंड में चार्जिंग पॉइंट में शार्ट शर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय फायर बिग्रेड की टीम दलबल के साथ पहुच कर आग पर काबू पा लिया।

पूछताछ के दौरान वन कर्मी ने बताया कि कम्पाउंड में 12 ई रिक्शा को चार्ज के लिए लगाया गया था और चार्जिंग के दौरान ही आग लग गया। समय पर दमकल की गाड़ी नही पहुचती आग भयावह रूप ही नही बल्कि चिड़ियाघर को अपने चपेट में ले लेती और जु के कई जानवर की मौत हो सकती थी।

विक्रांत कि रिपोर्ट

Share This Article