NEWSPR डेस्क। खबर राजधानी से है। जहां पटना की सड़कों पर शुक्रवार को BTET पात्रता परीक्षा आयोजन को लेकर अभ्यर्थी लगातार गर्दनीबाग धरना स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से 3 महीना से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज पात्रता परीक्षा आयोजन नहीं होने के कारण अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान से पटना के डाकबंगला चौराहा तक प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए।
सभी छात्र लगातार पात्रता परीक्षा आयोजन को लेकर मांग कर रहे थे। इतने में एक छात्रा ने अपने शरीर पर तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। तभी पुलिस ने छात्र को पकड़ लिया और अपने साथ थाना ले गई। बता दें कि बिहार में पांच साल से BTET पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है। जिसको लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही है। जिसको लेकर वह लगातार आंदोलनरत हैं।
रिपोर्ट….रंजीत कुमार पटना