NEWSPR डेस्क।
कई हफ्तों से जमा है पानी : पटना नगर निगम बारिश के दौरान जल निकासी के लाख दावे कर ले लेकिन स्थिति जस की तस दिख रही है। पटना के कई इलाकों में तो हफ्तों तक पानी जमा होने से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। वहीं नगर निगम की डिप्टी मेयर के पटनासिटी के वार्ड न.72 में कई हफ्तों से जलजमाव होने से इलाका झील में तब्दील हो गया है। वहां के लोगों को जीवन नारकीय हो गया है।
गंदे पानी का तालाब बना वार्ड नं. 72 : नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के पटनासिटी के दीदारगंज स्थित वार्ड नं.72 उनके वार्ड में कई हफ्तों से जलजमाव है। पूरा इलाके में गंदे पानी का तालाब बन गया है। जहां आधुनिक नाव नहीं बल्कि देसी जुगाड़ से बने नाव पर बैठ कर लोग अपना काम करने को मजबूर है। इस जलजमाव के बीच रहनेवाले लोग डायरिया,मलेरिया, डेंगू समेत कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये भी है कि इसी इलाके से नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी का भी घर है।