पटना के 6 कोचिंग संस्थानों पर FIR दर्ज, अग्निपथ स्कीम को लेकर छात्रों का भड़काने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर भारी बवाल मचा है। इसे लेकर पटना प्रशासन ने 6 कोचिंग संस्थानों पर FIR दर्ज किया है। जिसमें मसौढ़ी के 4 संस्थान हैं। वहीं मनेर और दानापुर के एक-एक कोचिंग शामिल हैं। पटना के पालीगंज अनुमंडल अग्निपथ सेना भर्ती बहाली में उपद्रव भड़काने का आरोप कोचिंग संस्थाओं पर लगा है। पुलिस ने अब पालीगंज अनुमंडल के सभी कोचिंग संस्थाओं को मंगलवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

बता दें कि जिन कोचिंग के नाम सामने आए हैं। उन्में यथार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी; डीडीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी; आरक्षण कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी; आसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी; टार्गेट कोचिंग, मनेर और निरंजन कोचिंग, दानापुर शामिल है। वहीं आज भारत बंद को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से तैनात है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके साथ ही 20 शहरों के इंटरनेट भी उड़ा दिए गए हैं।

Share This Article