पटना के पारस अस्पताल बड़ी कार्रवाई की गई है। पारस अस्पताल के ख़िलाफ़ अब सरकार जाग गई है।सरकार ने छः महीने के लिए एक्शन लिया है, ये वो अस्पताल है जहां जाने के बाद बहुत कम ही लोग मुस्कुराते हुए निकलते है, अधिकांश या तो निकलते नहीं या फिर लूट कर निकलते हैं।
बिना डिग्री के भी डॉक्टर यहां सफल ऑपरेशन करते पाए गये। जिसके बाद मुक़दमा दर्ज हुआ तो डॉक्टर फ़रार घोषित है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने Paras Hospital पर कार्रवाई करते हुए इसे 6 महीने के लिए उस लिस्ट से बाहर कर दिया है, जिसके तरह केंद्र सरकार मरीजों के ईलाज का खर्च वहन करती है।