पटना के फ्यूचर हंड्रेड शिक्षण संस्थान में प्रीतियोगिता का आयोजन, सैकड़ों बच्चों ने लिया भाग, निदेशक बोले- हर बच्चे को ससमय निखरने की जरूरत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के मीठापुर में देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर फ्यूचर हंड्रेड शिक्षण संस्थान में प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, बहस, निबंध, प्रश्नोत्तरी, गायन, चित्रकारी में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार थे। विशिष्ट अतिथि ब्रजेश मुनि, प्रोफेसर एस. एन. सिंह संजय कुमार, पंकज रंजन, डॉक्टर आनंद प्रकाश, डॉ. मदन कान्त झा, ईं. बी. एन. सिंह, विशाल ज्योति, राकेश उपाध्याय शामिल रहे। इसके साथ ही इन सभी लोगों ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

फ्यूचर हंड्रेड के निदेशक व मार्गदर्शक निमेष शुक्ला ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि हमारा विश्वास है कि हर बच्चे में सर्वोत्तम करने की पूरी संभावना होती है। बस जरूरत है उसे सही समय पर सही दिशा देने की, बच्चों के अंदर छुपी हुई मेधा को निखारने की। हम अपने संस्थान में इसी प्रयास को अमलीजामा पहनाते हैं। । हमारी कुशल टीम दिन-रात फ्यूचर आईएएस बनाने की मुहिम में जुटी है। ताकि हर बच्चा कह सके, मैं भी आईएएस.. फ्यूचर आईएएस..

Share This Article