पटना के महावीर मंदिर में दिखा भक्तों का उत्साह, ड्रोन से फूलों की बारिश शुरू।

Patna Desk

राम भक्तो का उत्साह देख पटना महावीर मंदिर में भक्तों और श्रद्धालुओं पर हाई तक ड्रोन से फूलों की बारिश की गई है रामनवमी को लेकर लाखो की संख्या में पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की कतारें सुबह के दो बजे से दर्शन को कपाट आरती के बाद खोल दिए गए है।

कम समय में रामभक्तों को दर्शन और पूजा करने का मौका मिले जिसको लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन लगातार अपनी पैनी निगाह सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के साथ लगा है, दस घंटों का वक्त बिट गया है अबतक लाखो श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है !

Share This Article