NEWSPR DESK – पटना: बीते 13 मार्च 2024 को पटना के सिविल कोर्ट ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मे हुए हादसे में घायल दूसरे वकील हरी प्रसाद गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दे पटना के सिविल कोर्ट में भयंकर आग लगने से एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई थी वही दूसरे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल थे।जिनका इलाज चल रहा था लेकिन आज इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर सामने आ रही है।
दरअसल, गेट नंबर 1 के पास ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया कोर्ट के अंदर अफरा तफरी का माहौल मच गया था।मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में पहुंची थी। वही और भी अभिवक्ताओ की घायल होए थे।
जिसके बाद अधिवक्ताओ की मांग थी कि एक सुरक्षित जगह मुहैया कराया जाए ओर मृतक वकील देवेंद्र प्रसाद को 50 लाख मुआवजा दिया जाए और मृतक के परिवार के किसी एकक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाए। अधिवक्ताओं ने कहा था कि बिजली विभाग के ऊपर भी क्लेम किया जाएगा।साथ ही बिजली विभाग को आदेश दिया जाए कि जहाँ- जहाँ ट्रांसफरमर है उसको चेक करके बदला जाए।