पटना के 17 साल के लड़के को मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, 4 साल तक अमेरिका में करेंगे B.tech की पढ़ाई, पिता हैं दिहाड़ी मजदूर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने अमेरिका में पढ़ाई के लिए 2.5 करोड़ का स्कॉलरशिप पाकर पूरे सूबे का नाम रौशन किया है। मजदूर का 17 वर्षीय बेटा प्रेम अब अमेरिका में पढ़ाई करेगा। बता दें कि प्रेम पटना के छोटे से गाँव गोनपुरा के बेहद गरीब परिवार से आता है। जिसके पीता जीतन मांझी मजदूरी करते हैं। प्रेम पांच बहनों में इकलौता भाई है। वहीं प्रेम की माँ का निधन हो चुका है। अब यह बालक स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका में पढ़ाई करेगा। प्रेम को अमेरिका के प्रतिष्ठित लाफायेट कॉलेज ने 2.5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी है।

पटना के प्रेम लाफायेट कॉलेज में चार साल तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अंतरराष्ट्रीय संबंध की पढ़ाई करेगा। 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति में पढ़ाई के साथ-साथ रहने के पूरे खर्चे भी कवर होंगे। इनमें ट्यूशन फी, निवास, किताबें, स्वास्थ्य बीमा, आने-जाने का खर्च शामिल हैं।

बता दें कि अमेरिका के लाफायेट कॉलेज की स्थापना साल 1826 में हुई। जो लगातार अमेरिका के शीर्ष 25 कॉलेजों में शामिल है। इसे अमेरिका के “हिडन आइवी” कॉलेजों की श्रेणी में गिना जाता है। गरीब परिवार के इस बेटे ने ये उपाधि हासिल करके केवल अपने पिता के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रौशन किया है।  अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा ली गई प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में उन्होंने परचम लहराया और वहां पढ़ने के लिए एक बड़ी स्कॉलरशिप हा,सिल की है।

Share This Article