पटना के SDM साहब पर ही पुलिस ने बरसा दी लाठी, फिर मांगने लगे…

Patna Desk

भारत बंदी के दौरान पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंड पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, पटना के डाक बंगला चौराहे पर भारत बंद के दौरान भिड़ को तीतर बितर करने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया गया है.जिसके दौरान भगदड़ हो गया इस दौरान पुलिस ने भारत बंद में आए हुए लोगों के ऊपर लाठियां चटकाई.इस दौरान गलती से पटना पुलिस के सिपाही ने एसडीएम के ऊपर लाठी चला दी. हालांकि एसडीएम बाल बाल बच गए,बिहार में आरजेडी, भीम आर्मी समेत अन्य संगठनों ने भी भारत बंद का समर्थन किया.

भारत बंद को लेकर बिहार में कई स्कूलों को बंद रखा गया है. वहीं बिहार पुलिस भी भारत बंद को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस की विशेष नजर है.एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देशभर के 21 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आज के भारत बंद का समर्थन किया है. पटना में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. पटना के डाकबंगला चौराहे के पास भारत बंद के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं.

डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने बैरकेडिंग कर रखी है. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों का जत्था पहुंच चुका है. चारों तरफ से बंद समर्थकों की भीड़ मौके पर पहुंचने लगी है. डाक बंगला चौराहा पर यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से ठप्प हो गयी है. डाक बंगला चौराहा पर वाटर कैनन की टीम को अलर्ट किया गया है. बिहार में आरजेडी, भीम आर्मी समेत अन्य संगठनों ने भी भारत बंद का समर्थन किया. भारत बंद को लेकर बिहार में कई स्कूलों को बंद रखा गया है. अलग-अलग संगठन सड़कों पर वाहनों को नहीं चलने दे रहे हैं. वहीं इसी बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा चरण भी है.

वहीं बिहार पुलिस भी भारत बंद को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस की विशेष नजर है. बता दें, आज भारत बंद के बीच ही बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का भी आयोजन होना है. दरअसल केंद्रीय चयन परिषद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है. ऐसे में भारत बंद के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Share This Article