NEWSPR डेस्क। पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पटना जंक्शन के सिटी सेंटर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके साथ ही एक ट्रॉली बैग और एक छोटा डे के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल तस्करों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे पुलिस के सामने किए हैं।
जिसमें तस्करों ने बताया कि शराब की तस्करी के खेल में जीआरपी का बहुत बड़ा योगदान है। जिसमें अवैध शराब तस्करों द्वारा यूपी के दीनदयाल जंक्शन पर जीआरपी के पुलिसकर्मी ट्रॉली बैग में भर भर कर प्रोफाइल है। शराब की खेत पटना तक पहुंचाने की जिम्मेवारी उठाते हैं। पकड़ में आए शराब तस्कर सौरभ अभिषेक और अजीत ने बताया कि लगभग 20 दिनों से शराब की तस्करी का यह खेल जीआरपी की मदद से कर रहा था।
वहीं शुक्रवार की तड़के सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हालांकि इस मामले में पुलिस आगे के तमाम जांच बिंदुओं पर छानबीन करने की बात कही है। बहरहाल इस पूरे मामले पर रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने मामले की जांच कर जीआरपी के जवान पर कार्रवाई करने की बात कही है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट