शुक्रवार को अचानक पटना जंक्शन पर एसएसबी के जवानों को लेकर सीमा सुरक्षा की दर्जनों गाडियां पहुंचीं जिससे पटना जंक्शन परिसर अस्त व्यस्त हो गया,इस बावत जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंचे।
एसएसबी इंस्पेक्टर से सुरक्षा और यात्रियों के असुविधा को लेकर बात की हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार की माने तो एसएसबी द्वारा लाए गए वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग को लेकर कुछ जवानों से हल्की नोक झोंक हुई जिसके बाद एसएसबी इंस्पेक्टर ने बातो को समझाया बता दे वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग कराने का आदेश एसएसबी जवानों को दिया है। फिलहाल पटना जंक्शन का परिसर पूरी तरह से यात्रियों के सुविधा अनुसार व्यवस्थित कर लिया गया है।