पटना जिलाधिकारी और के के पाठक के बीच के विवाद पर बोले पटना के डीएम पहले जान जरूरी है।

Patna Desk

 

पटना जिलाधिकारी और के.के पाठक विवाद पर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि पहले जान जरूरी है उसके बाद कुछ भी जरूरी। उन्होंने कहा कि जिनको दिक्कत है वो सीआरपीसी का अध्ययन करें ।

आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए दंडाधिकारी को मिली है शक्तियां । हर किसी का अपना क्षेत्राधिकार है और उसी के तहत हमने आदेश दिया है । उन्होंने कहा कि टकराव की बात नहीं है हमने पत्र लिखकर जवाब दे दिया है ।

Share This Article