NEWSPR DESK -पटना जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने इलेक्शन मित्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इलेक्शन मित्र अलग-अलग तरीके का काम करता है मुख्य रूप से बूथ तक लोगों को वह छोड़ेगा और प्रचार का भी कार्य कर रहा है वोटिंग करने के लिए जो 12 दस्तावेज जरूरी है उसके लिए प्रचार प्रसार कर रहा है सीनियर सिटीजन महिला इस गाड़ी का उपयोग कर बूथ तक जा सकते हैं । किसी भी इमरजेंसी स्थिति में यह लोग हमें सूचना देंगे क्योंकि पटना के हर वार्ड के लिए एक गाड़ी रवाना किया गया है ।
पटना में मतदान प्रतिशत को कैसे बढ़ाया जाए उसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसमें हमारे कर्मी और मीडिया के लोगों का बहुत सहयोग है , इस बार पटना साहिब में सबसे कम वोटिंग का टैग को हमें खत्म करना है इसलिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । सभी लोगों को आगे जाकर वोट देना चाहिए और एक एग्जांपल सेट करना चाहिए कि हम लोग वोट देने में पीछे नहीं है ।
बढ़ते गर्मी के साथ लोगों की परेशानी बढ़ी है और चुनाव कमी भी गर्मी से बेहाल है तो ऐसे में जिला प्रशासन की व्यवस्था किस तरह की है , जिसको लेकर पटना जिला अधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने अपील की है एडवाइजरी जारी की है की फुल स्लिप की कपड़ा पहने सूती कपड़ा पहने धूप में खड़े हैं तो सर को ढक कर रहे । इसके अलावा निश्चित अंतराल पर पानी पीते रहे ।
मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्था की गई है बूथ पर ors की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसके अलावा जो मतदान कर्मी है उनकी तबीयत बिगड़ी तो वैसी स्थिति के लिए उन्हें राहत भी दी जा रही है ।
जितने भी पीएससी में एंबुलेंस है उसको अलर्ट पर रखा गया है कि किसी भी परिस्थिति में वह पहुंचकर लोगों की मदद कर सके डिस्पैच सेंटर पर भी सत्तू और ओआरएस की व्यवस्था की गई है । पोलिंग पार्टी को ORS और सत्तू की भी व्यवस्था की गई है । ग्रामीण स्तर पर BDO को भी निर्देशित कर दिया गया है और इसके अलावा सभी लोगों से अनुरोध है कि अपना ख्याल लोग स्वयं रखें और पानी अपने साथ लेकर ही घर से बाहर निकले ।