पटना डेस्क/ पटना में सोने की बड़ी खेप हुई बरामद. 18 किलो सोने की कीमत लगभग 9 करोड़ की बताई जा रही है.
पटना जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की बड़ी खेप बरामद की है. जीआरपी ने कदमकुआं थाना इलाके के जगत नारायण रोड के रहने वाले मिथिलेश के पास से सोने के साथ 2 लाख 30 हजार कैश भी बरामद किया है.
वही हिरासत में लिए गए आरोपी ने बताया है कि वो कोलकता से सोने की ज्वेलरी ट्रेन से ला रहा था. जिसकी भनक जीआरपी को पड़ी और वो पकड़ा गया है. वही पकड़े गए आरोपी ने पटना के राधिका ज्वेलर्स का नाम लिया और कहा की सोने से बने आभूषण राधिका ज्वेलर्स को देने वाला था.
पुलिस ने पूछताछ के बाद राधिका ज्वेलर्स के मालिक अनुज कुमार को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. फ़िलहाल सबसे बड़ा सवाल या है की इतने अवैध रूप से लाये जा रहे सोने के आभूषणों का मालिक कौन है कही ये सारा मामला जीएसटी बचाने का तो खेल नहीं था.
पटना से विक्रांत कि रिपोर्ट…