NEWSPR डेस्क। पटना में आज एक सड़क हादसा हो गयाय़। जिसमें दरोगा की बहाली में शामिल होने पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए। बता दें कि आर ब्लॉक गोलंबर के पास पिकअप के पलटने से ये हादसा हुआ है। सभी लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रही।
सभी छात्र दरोगा पीटी के परीक्षा देकर गर्दनीबाग से आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पटना ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों का इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं आसपास के लोग रोड पर पड़े कुछ छात्रों की मरहम पट्टी भी की। तेज रफ्तार में आ रही सवारी गाड़ी मोड़ने के दौरान पलट गयी।
बता दें कि बिहार पुलिस के दारोगा मेंस का एक्जाम का सेंटर गर्दनीबाग में था।सवारी गाड़ी का ड्राइवर तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था। छात्रों के मना करने के बावजूद उसने स्पीड कम नहीं की। मोड़ आते ही गाड़ी पलट गई। सवारी गाड़ी पर कुल15 लोग सवार होकर आर. ब्लॉक से स्टेशन की ओर जा रहे थे। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल हो गये।