पटना पहुंचने पर आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से जेडीयू ऑफिस जाने तक रास्तों में हुई फूलों की बारिश, एक झलक पाने को आतुर दिखे कार्यकर्ता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत सरकार के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह पहली बार बिहार पहुंचे। इस दौरान दौरान पटना एयरपोर्ट से लेकर राजधानी के कई इलाकों में उनका जोरदार स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट से वो खुली पिकअप वैन में निकले। उनका काफिला जिस रास्ते से गई, हर रास्ते पर कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा। किसी ने आरसीपी सिंह पर फूलों की बारिश की, कोई गुलदस्ता दिया तो कोई एक झलक पाने को आतुर दिखे।

गया से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता : पूर्व विधायक और जेडीयू नेता अभय कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के स्वागत में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वो कई दिनों से स्वागत की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गया से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में पहुंचे थे। इसके लिये सैकड़ों छोटी गाडियों का इंताजम किया गया था। आरसीपी सिंह के स्वागत को लेकर गया के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था। इसका श्रेय टिकारी से पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा को जाता है। वो आरसीपी सिंह के बेहद करीबी भी माने जाते हैं।

स्वागत में जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ ने झोंकी ताकत : आरसीपी सिंह के स्वागत में जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा खुद स्वागत में लगे रहे। प्रकोष्ठ के दूसरे सदस्यों के साथ वे बेली रोड उनका स्वागत किया।

समाजसेवी पंकज रंजन भी स्वागत में मुस्तैद रहे : आरसीपी सिंह के स्वागत में जेडीयू नेताओं के अलावे समाजसेवी भी दिखे। समाजसेवी पंकज रंजन ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान वो अपनी टीम के साथ बाइक रैली निकाली। इस दौरान बाइक रैली में शामिल लोगों ने आरसीपी सिंह पर फूलों की बारिश भी की।

कोई घोड़े पर तो कोई ढोल नागड़े के साथ पहुंचा : आरसीपी सिंह के स्वागत के लिये झारखंड से तासा पार्टी मंगाया गया था। कुछ कार्यकर्ता घोड़े पर सवार होकर भी पहुंचे थे। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगारे के साथ उनका स्वागत किया। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के भव्य स्वागत से उत्साहित आरसीपी सिंह ने सबों का धन्यवाद किया। मीडिया से बात करते हुए उन्हौने पहले की तरह ही पार्टी और संगठन के लिए काम करते रहने की बात कही है।

Share This Article