पटना पारस अस्पताल में मरीज के परिजनों ने मरीज को कोरोना पॉजेटिव बताने पर काटा बवाल, जाने पूरा मामला

Sanjeev Shrivastava

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां राजा बाजार स्थित प्रसिद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल पारस अस्पताल में परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। इस दौरान हंगामा कर रहे मरीज के तिमारदारों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है।

मरीज के परिजनों का कहना है कि जिस रिपोर्ट को बिहार सरकार ने COVID- 19 में निगेटिव करार दिया उसे पारस हॉस्पिटल द्वारा पॉजिटिव बताया जा रहा है। वही डायलिसिस कराने आए परिजनों ने बताया कि अब तक 18 घंटे बीत गए हैं बावजूद इसके मरीज को किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।

वहीं परिजनों ने मरीज से फोन पर बात कराने की बात की तो प्रशासन ने मरीज के सोने की बात कह डाल देते हैं। इसकी अनहोनी देख मरीज के तीमारदार ने जब आईसीयू (ICU) में जाकर पता लगाया तो मरीज का अब तक डायलिसिस नहीं हुआ था। जिसके बाद नाराज परिजनों ने आक्रोश में आकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है।

Share This Article