पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधिक गिरोह, मर्डर की कर रहे थे प्लानिंग, हथियार के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में सिटी एसपी ने हत्या की साजिश रचने वाले अपराधिक गिरोह का खुलासा किया। घटना को अंजाम देने से पूर्व ही साजिशकर्त्ता समेत कुल -10 अपराधी आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार हो गए। बता दें कि 1 महीना पहले अमृतांशु वत्स के साथ मार पीट की गई थी।

पुलिस की जानकारी प्राप्त हुई कि अमृतांशु वत्स के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मारने वाले लड़कों की हत्या करने की योजना बनाई जा रही है। तथा इसके लिए वह भी इकट्ठा कर रहा है। वहीं बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक , पटना द्वारा तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना के निर्देश पर  पुलिस अधीक्षक , एएसपी सचिवालय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक थानाध्यक्ष शास्त्रीनगर / पत्रकारनगर / नगर एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल कर विशेष टीम द्वारा तकनीकि अनुसंधान करते हुए इसकी प्रत्येक गतिविधि पर सूक्ष्मतापूर्वक नजर रखते हुए आसूचना संकलन किया जाने लगा ।

इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि इसी मामले से संबंधित कुछ अपराधी किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने हेतु शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में इकट्ठा हुए। विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थल को घेराबन्दी करते हुए 08 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। जिसमे दीपक कुमार उर्फ कुन्दन, निखिल कुमार उर्फ हैप्पी, गोविन्दा कुमार, गौतम सिंह, रौशन कुमार, निकोलस बुद्धो दास, रजनीश कुमार एवं नीतिश के साथ कारतूस , वाहन आदि बरामद हुए है ।

सभी को घेर कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान इनके पास से कई देशी आग्नेयास्त्र , गिरफ्तार अपराधियों के मोबाईल एवं WhatsApp Chats के अवलोकन से यह ज्ञात हुआ कि अमृतांशु वत्स द्वारा उपद्रवी जाति विशेष समूह का भी गठन किया गया है। जिसका उपयोग जाति विशेष के द्वारा उपद्रव फैलाने के लिए किया जाता है । अनुसंधान के दौरान यह बात भी प्रकाश में आई कि अमृतांशु वत्स के द्वारा पूर्व में भी आग्नेयास्त्र खरीद – बिक्री किया गया

एक आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ है , जिसके आधार पर विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन कर अमृतांशु वत्स को अग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ पत्रकारनगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसकी अन्य सहयोगी अमन कुमार को भी कदमकुआं थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आई है कि इनके द्वारा बल प्रयोग करके विशेषकर राजीवनगर थानाक्षेत्र में जमीन का दाखिल कब्जा भी कराया जाता है ।

इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि इस दल के कुछ लोगों का धीरज एवं सुधीर सिंह , जो राजीवनगर में अवैध तरीके से जमीन की खरीद बिक्री करते हैं  । गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है तथा इनमें से अधिकांश पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

Share This Article