पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ,छिनतई के मोबाइलों को गिरोह सीतामढ़ी हैंडलर के जरिये भेजते जिसे हैंडलर नेपाल में खपाया करते थे पटना पुलिस ने इसे ही एक बड़े गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके पास से 13 छिनतई के मोबाईल और घटना कारित के समय इस्तेमाल करने वाले दो स्कूटी को भी बरामद किया है इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए पटना टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया है की पकड़ में आये ये शातिर मोबाईल स्नैचर गिरोह को सरगना सहित सात अपरदकर्मी को गिरफ्तार किया गया है,जिसका कनेक्शन बिहार के सीतामढ़ी से नेपाल तक जुड़ रहा है ये गैंग पटना में मोबाइल की स्नैचिंग कर मोबाईल कोएक शुतोष नामक युवक को दे दिया करते जो सीतामढ़ी से आये हैंडलर को थमा देता था वही हैंडलर छिनतई के मोबाइलों को नेपाल ले जाकर अच्छे कीमतों में बीच दिया करता था फिलहाल डीएसपी टाउन ने कहा पटना पुलिस सीतामढ़ी और नेपाल कनेक्शन पर जाँच कर करवाई करेगी।