पटना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK -पटना में आये दिन शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन धंधेबाज बाज नही आ रहे है। ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दरभंगा हाउस (काली मंदिर) स्थित एक झोपड़ी में शराब की बड़ी खेप छुपाई हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल में झोपड़ी में छापेमारी की और भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त करते हुए तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि तस्कर का नाम राहुल सिंह है जो कि काजीपुर नया टोला का रहने वाला है। उसके पास से 70 पीस बियर, 150 पीस टेट्रा बरामद किया है।

तस्कर का रसूख-

तस्कर राहुल की बात की जाए तो वो किसी से नही डरता है। यहाँ तक कि दरभंगा हाउस (काली मंदिर) के आसपास उसका बोल बाला है। तस्कर से बातचीत करने पर पता चला कि वो उत्पाद विभाग के कुछ कर्मी से साठगांठ बना रखा है और यही वजह है कि उसके ऊपर उत्पाद विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती थी क्योंकि उत्पाद विभाग के कुछ कर्मियों को नजराना दिया जाता था। इसके लिए जो भी सूचनाएं होती थी तस्कर को बता दिया जाता था जिसके बाद तस्कर वहा से माल (शराब) हटा देता था। तस्कर राहुल दूसरे तस्कर को धमकी तक देता था कि मेरा शराब बेचो नही तो किसी को नही बेचने देगे। जिसके कारण दो बार (राहुल) तस्कर के द्वारा दूसरे तस्कर को उत्पाद विभाग से साठगांठ कर जेल भेजवा दिया था। जिसको लेकर शराब तस्करो के बीच टशन बना हुआ था। हालांकि राहुल को जेल जाने के बाद पुलिस अब राहत की सांस ले रही ही।

Share This Article