पटना में अब घूमेगी नगर निगम की जलापूर्ति सेवा वाहन, जानिए कैसे ले सकते इसका लाभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम द्वारा शहर में जलापूर्ति सम्बंधित किसी तरह की शिकायत होने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पटना नगर निगम द्वारा इसके लिये जलापूर्ति सेवा वाहन तैयार किया गया है। यह वाहन जलापूर्ति संबंधित किसी भी तरह की समस्या जैसे मोटर खराबी, पाइप लाइन में लीकेज, गंदे पानी अथवा अन्य तरह की खराबी होने पर उसका न्यूनतम समय में निष्पादन करेगी।

आम जनों को बस पटना नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर 155304 इसकी शिकायत दर्ज करवानी होगी। नगर निगम मुख्यालय से सभी अंचलों को ब्रांडिंग कर गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई हैं। ये गाड़ियां दूर से ही क्विक रिस्पांस टीम जल आपूर्ति शाखा की पहचान दर्शाती हैं।

गाड़ियों पर आवश्यक टूल किट भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे किसी तरह की समस्या आने पर गाड़ियां घटनास्थल पर जाएं और त्वरित समस्या का निष्पादन करें। मुख्यालय द्वारा प्रतिदिन आए शिकायत एवं उसके समाधान पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

Share This Article