पटना में आशिक के साथ फरार हुई लड़की, फिर मां ने उठाया यह कदम…

Sanjeev Shrivastava

reported by sumit Kumar

पटना : कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मोहब्बत करने वाले नई इबादत लिख रहे हैं। दरअसल एक लड़की ने अपने आशिक के साथ घर से फरार हो गई। जिसके बाद लड़की की मां ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना पटना से सटे नेउरा ओपी थाना इलाके की है। जहां नेउरा गंज की रहने वाली एक लड़की अपने आशिक के साथ घर से भाग गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के मां ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई।

थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक लड़की को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लड़की को लेकर भागने वाला शख्स लड़की के मोहल्ले का रहने वाले अरुण यादव का बेटा कमलेश यादव बताया जा रहा है। कमलेश को मोहल्ले के रहने वाली लड़की से दोस्ती हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों का एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू हो गया।

इस बीच दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया और फिर घर छोड़कर अपने आशिक के साथ लड़की फरार हो गई। नेउरा ओपी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच अपहरण के दृष्टि से कर रही है और जल्द ही केस को सोल्व कर लिया जाएगा।

Share This Article