पटना के इस फ्लैट से हुई बड़ी छापेमारी,पुलिस को क्या कुछ मिला जानिए।

Patna Desk

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में राजाराम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में पुलिस ने लाखों रुपए के जाली नोट को बरामद किया है उसके साथ-साथ पुलिस ने एक प्रिंटर कैमिकल ,जाली नोट के कागज के बंदल के साथ दो सौ और पांच सौ के छापे गए नकली नोट की खेप के साथ अबैध शराब की खेप को बरामद किया है दरआसल एसकेपुरी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।

जिसके आधार पर सोमवार की शाम पुलिस राजाराम अपार्टमेंट के उस फ्लैट में पहुंची जहां पहले से कुछ मौजूद थे वही पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की जिस दरमियान फ्लैट के कमरे से 2 लोगों के साथ साथ जाली नोटों का जखीरा और शराब की 6 को बरामद किया गया जिसको देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हालांकि पुलिस ने जाली नोटों और शराब की खेप को जमकर 2 लोगों के साथ थाने लाई है जहां लोगों से आबकारी पूछताछ की जा रही है पकड़ में आए एक युवक का नाम अयूब खान दूसरे का रतन यादव बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है !

Share This Article