पटना में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Sanjeev Shrivastava

REPORTED BY SUNNY JHA

PATNA: राजधानी पटना में कोरोना काल के बीच सियासत भी गरम है.राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार बचाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस बिहार में भी इस मुद्दे पर एक्टिव हो गई है। राजभवन के सामने आज सैकड़ों की संख्या में नेताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में आज प्रदर्शन किया गया.

दरअसल बिहार कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए साजिश रची जा रही है बता दें, पार्टी के तमाम बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल थे.

कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही 6 कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।


ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि माना की अभी कोरोना का खतरा है लेकिन जब लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न होता है तो लोग अपने ऊपर आये खतरें को भूल जाते है.

Share This Article