पटना में ग्राम रक्षा दल का जोरदार प्रदर्शन, राशि आवंटित नहीं करने को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में मंगलवार को ग्राम रक्षा दल ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि ग्राम रक्षा दल विगत कई वर्षों से काम कर रहा है। लेकिन इसके एवज में इन्हें कोई राशि आवंटित नहीं की जाती है।

ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि, सरकार इन्हें राशि आवंटित करें। सरकार जब हमसे काम करवाती है तो काम के बदले मेहताना भी देना चाहिए। गौरतलब है कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी, स्कूल प्रहरी और राष्ट्रीय त्योहारों में काम करते हैं।

कोरोना महामारी के दौरान भी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कार्य किया है। लेकिन इसके एवज में इन्हें सरकार ने कोई मेहनताना नहीं दिया। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की मांग है कि इन्हें कार्य के लिए राशि आवंटित की जाए।

Share This Article