NEWSPR डेस्क। अमूमन ठंड के मौसम में प्रदेश में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होती है। राजधानी पटना में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चोरों ने अपने उद्देश्य में सफल न होने पर मकान में मौजूद एक मजदूर को गोली मार दी है।
घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के निकट की बताई जा रही है। जहां शुक्रवार की रात 3:00 बजे एक मकान में दो की संख्या में घुसे हथियारबंद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का कोशिश किया। हालांकि इस दौरान मकान में मौजूद एक मजदूर की नींद खुल गई और उसने चोरों को देख हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इतने में मौके पर मौजूद चोरों ने गोली चला दी जिससे राजू नाम का मजदूर मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। गोलीबारी की आवाज सुनी राजू की पत्नी कौशल्या अपने कमरे से बाहर निकली तो देखा कि उसका पति बेसुध होकर गिरा पड़ा और उसके शरीर से खून निकल रहा था।
दो की संख्या में हथियारबंद अपराधी भाग रहे थे। इस पूरे मामले की जानकारी आनन-फानन में कौशल्या ने जक्कनपुर थानेदार घटना की जानकारी दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे जक्कनपुर थाना अध्यक्ष ने घायल अवस्था में राजू को स्थानीय निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाने का प्रयास किया। हालांकि निजी हॉस्पिटल द्वारा राजू को एडमिट न किए जाने के बाद थानाध्यक्ष ने पहल करते हुए राजीव को पटना के पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। राजू की पत्नी बताती है फिलहाल राजू अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है और इस घटना में शामिल दो की संख्या में हथियारबंद चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट