BREAKING – पटना में चल रहा था नकली दवा का खेल, पुलिस ने की छापेमारी, 40 लाख से अधिक की दवा जप्त,2 गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है.जहां ट्रांस्पोर्ट के आड़ में चलने वाले प्रतिबंधित नकली कफ सिरफ़ नशीले कारोबार का खुलासा एक्साइज टीम के द्वारा किया गया है।

दरअसल पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापूर इलाके में अवस्थित न्यू श्री राम ट्रांसपोर्ट के कंपनी के आड़ में चलाए जा रहे नशीले कारोबार का उद्भेदन मध निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने किया है। प्रतिबंधित दवाओ की बड़ी खेप ट्रांपोर्ट की आड़ में राजधानी में तस्करी करने का खुलासा हुआ है। जिसमे प्रतिबंधित कॉफ सिरफ, इंजेक्शन सहित कई नशीले दवाओं की खेप बरामद किया है ।

दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर 40 से 50 लाख की प्रतिबंधित दवाओ जिसको बनाने और बेचने का कार्य किया जा रहा था ऐसे बड़े खेप को एक्साइज विभाग के द्वारा पकड़ा गया है।ट्रांसपोर्ट के अंदर 2 कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है वही इस गोरख धंधा का मास्टर माइंड गिरीश फिलहाल फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है।इस मामले की जानकारी देते हुए एक्साइज विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना इस ट्रांसपोर्ट की जानकारी पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमे ये प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गई है फिलहाल दवाओं को के साथ गोदाम को सिल कर आगे की करवाई मे जुटी है।

Share This Article