NEWSPR DESK- लोक सभा चुनाव का आगाज हो चुका है और इसी बीच पटना प्रशाशन भी टाइट हो गई है।लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। पटना साहिब और पाटलिपुत्र के अलावा मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पटना जिले के दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसको लेकर पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
बता दे की अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर, कैमरा मैन, मतगणना पदाधिकारी, ईवीएम प्रेषण व संग्रहण दल के प्रशिक्षण की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी। इसमें 45 हजार से ज्यादा लोग प्रशिक्षण लेंगे।